गुजरात के सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में सीएम रावत ने दी सफाई

January 3, 2019 | samvaad365

गुजरात के सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले पर अब भाजपा देश भर में सफाई दे रहे है उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकार वार्ता कर इस मामले पर कांग्रेस पर हमला बोला।

मुख्यमंत्री ने कहा गुजरात में सोहराबुद्दीन एनकाउंटर हुआ था इस केस में गुजरात के तत्कालीन गृह मंत्री और वर्तमान में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को फंसाया गया था। उन्होंने कहा कि बीजेपी को इस मामले में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी ने फंसाया था। एनकाउंटर में नाम आने के बाद अमित शाह ने गुजरात से बाहर रहने का निर्णय लिया। अमित शाह अपनी पत्नी के साथ दो साल तक बाहर रहे। दो साल तक अमित शाह ने देश का भ्रमण किया। देश के सभी मंदिर मठ में जाकर दर्शन किये। कांग्रेस ने सच्चाई छुपाई है,सरकारी एजेंसियों का दुरप्रयोग किया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो निर्णय दिया है उससे कांग्रेस के कुप्रचार का पर्दाफाश हुआ है। आज सुप्रीम कोर्ट ने अमित शाह को दोषमुक्त करार सोहराबुद्दीन एनकाउंटर में दिया है। अमित शाह को साजिश के तहत फंसा गया, सीबीआई का गलत इस्तेमाल किया गया था। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा सोहराबुद्दीन एक बहुत बड़ा माफिया था, और कांग्रेस के द्वारा एनकाउंटर का मुद्दा उठाना ही कांग्रेस की असलियत बताती है।

यह खबर भी पढ़ें-अपनी मांगों को पूरा करने के लिए आक्रोशित कर्मचारियो ने किया धरना प्रदर्शन

यह खबर भी पढ़ें- पहाड़ों की रानी मसूरी में 108 सेवा हुई बंद, लोगों को हो रही है परेशानी

देहरादून/संध्या सेमवाल

29148

You may also like