कर्नल अजय कोठियाल ने पेश की लोकसभा के लिए दावेदारी, गढ़वाल-कुमाउं के लिए कही ये बात…

February 12, 2019 | samvaad365

कर्नल अजय कोठियाल आज जोशीमठ पहुंचकर लोकसभा चुनाव का दम भरा, गढ़वाल या टिहरी कहीं से भी टिकट मिले चुनाव लडूंगा उन्होंने कहा टिहरी से लडूंगा तो गढ़वाल में दोगुना काम करूँगा और गढ़वाल से लडूंगा तो टिहरी के लिए दोगुना करूँगा साथ में कुमाऊ के विकास की भी बात की उन्होंने कहा कहीं से भी लडू गढ़वाल या टिहरी और कुमाऊ हर तरफ नजर रखूँगा और विकास करूँगा।

पौड़ी गढ़वाल लोकसभा से 2013 केदारनाथ आपदा एव राहत बचाव एवं पुनर्निर्माण कार्यों  से चर्चा में आये NIM के पूर्व प्रधानाचार्य कर्नल अजय कोठियाल ने आज जगतगुरु शंकराचार्य जी की तपस्थली, बद्रीनाथ जी की शीतकालीन गद्दी स्थल, भगवान नृसिंह के स्थान जोशीमठ (ज्योतिर्मठ) से आज लोकसभा चुनाव की जोशीमठ में गढ़वाल और टिहरी सीट से लोकसभा चुनाव की ताल ठोकी उन्होंने कहा भारतीय सेना की सोच और भारतीय सेना का रंग हरे के साथ, दम भरूंगा हमारा काम बोलेगा हमने उस दिन तय कर लिया था जिस दिन हमने सेना से विदाई ली सेना में रहते हुए हमने गोली खाई कीर्ति चक्र मिला एवरेस्ट फतह की ओर हम गढ़वाल में युवाओं के लिए लगातार कामबकर रहे हैं , यूथ फाउंडेशन हमने पहाड़ के युवाओं के रोजगार के लिए ही बनाया है और अब तक 8500 युवाओं को भारतीय सेना में यूथ फाउंडेशन के जरिये भारतीय सेना में भर्ती होने का अवसर मिला, 20 वर्ष की उम्र में हम भारतीय सेना में गये ओर आज 27 साल बाद हम राजनीति के आ रहे हैं पहाड़ कि चिंता हमे आज भी है , हिमालय में ताकत है चारधाम सहित हेमकुंड साहिब यहां है रोजगार की जमी नही है बस फॉलो करने की जरूरत है जो कि हमे आता है केसे इसे बढ़ावा दिया जा सकता है, हमे मुद्दों का इंतजार नही है हमे कोशिश करनी है चुनाव का इंतजार नही करना है, मेरे मुद्दे यही रहेंगे की जो करना पहले करो चुनाव का इंतजार नही करूँगा।

यह खबर भी पढ़ें-फिर चढ़ी प्यार करने वालों की बलि, धारदार हथियार से शव के किए कई टुकड़े, फिर किया ये हाल…

यह खबर भी पढ़ें- गढ़वाल आयुक्त बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने ली चमोली जिला स्तरीय अधिकारियों बैठक

चमोली/पुष्कर नेगी

32319

You may also like