पौड़ी गढ़वाल से निर्दलीय मैदान में उतरेंगे कर्नल कोठियाल

March 22, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने पांच उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है जिसमें पौड़ी गढ़वाल सीट से बीजेपी ने तीरथ सिंह रावत को टिकट दिया है। जिसके बाद अब कर्नल कोठियाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। निर्दलीय मैदान में उतरने वाले कर्नल कोठियाल 25 मार्च को 25 मार्च भरेंगे। देखा जाए तो कर्नल कोठियाल बीजेपी के खिलाफ निर्दलीय ही मोर्चा खोलने के लिए तैयार है यानि कि उनकी रणनीति चुनाव को लेकर पहले ही तैयार हो चुकी है। वहीं तीरथ सिंह रावत, कर्नल अजय कोठियाल और मनीष खंडूरी इन तीनों के एक ही सीट से मैदान में उतरने की वजह से इस सीट के चुनाव की जंग काफी दिलचस्प हो गई है। कर्नल कोठियाल की बात की जाए तो उन्हें आर्मी बैकग्राउंड से होने का भी फायदा मिल सकता है। युवाओं-बुजुर्गों में अच्छी पैठ उन्हें पौड़ी गढ़वाल सीट का दमदार कैंडीडेट बनाती है। बहरहाल अब तो लोकसभा चुनावों के मतदान के परिणाम आने पर ही पता चलेगा की पौड़ी गढ़वाल सीट किस प्रत्याशी के नाम होती है।

यह खबर भी पढ़ें-चमोली पहुंचे एशियन यूथ चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज़ मेडल जितने वाले परमजीत बिष्ट

यह खबर भी पढ़ें- गूगल बंद कर रहा है ये सेवा, अभी कर लें डाटा डाउनलोड…

देहरादून/काजल

33652

You may also like