अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का विरोध, विधानसभा सत्र के दौरान जताई नाराजगी

June 18, 2022 | samvaad365

अग्नीपथ योजना का विरोध जहां पूरे देश भर में क्या जा रहा है तो वहीं इसका असर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित अलग-अलग जहां पर भी देखा जा रहा है वहीं विधान सभा सत्र के दौरान कांग्रेस के विधायकों ने भी केंद्र सरकार की अग्नीपथ योजना का पुरजोर विरोध किया । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देव भूमि ही नहीं बल्कि वीरभूमि भी है यहां के हर एक घर से कोई न कोई सेना में अपनी सेवाएं दे रहा है और यही नहीं बल्कि यहां के नौजवान छात्र सेना में भर्ती होने को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं और जिस वजह से छात्र तैयारी में लगे होते हैं कि जैसे ही सेना की भर्ती खुलेगी तो वह सेना में भर्ती होंगे लेकिन केंद्र सरकार क्या जो तुगलकी फरमान जारी हुआ है उसकी वजह से यहां के युवाओं में खासा रोष है। कांग्रेस के विधायक भुवन कापड़ी ने कहा कि सरकार अपनी दमनकारी नीति से प्रदेश के युवाओं का ही नहीं बल्कि पूरे देश के युवाओं के सेना में भर्ती होने के सपने को चूर कर रही है इस दौरान प्रताप नगर से कांग्रेस के विधायक विक्रम सिंह ने कहा कि सैनिक प्रदेश में सरकार का यह फैसला सरासर गलत है।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें-  उत्तराखंड ने खोया युवा सितारा, सड़क हादसे में संगीतकार गुंजन डंगवाल का निधन

77310

You may also like