उत्तराखंड के कोटद्वार में होने जा रहा है अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेदिक शोध संस्थान का निर्माण

January 30, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए आयुष विभाग ने एक नई पहल की है दरअसल उत्तराखंड के कोटद्वार में अंतर्राष्टीय आयुर्वेदिक शोध संस्थान का निर्माण होने जा रहा है   जहां आयुर्वेद के क्षेत्र में उत्पादन, शोध और विपणन को बढ़ावा दिया जाएगा ।आज विधानसभा में आयुष मंत्री हरक सिंह रावत की उपस्थिति में  उत्तराखंड आयुष विभाग, केंद्रीय आयुर्वेद विज्ञान  अनुसंधान संस्थान और आयुर्वेद विश्वविद्यालय के बीच एमओयू साइन किया गया ।

इस दौरान आयुष मंत्री हरक सिंह रावत और केंद्रीय आयुर्वेद विज्ञान अनुसंधान संस्थान के सभी अधिकारी मौजूद रहे ।आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि आयुर्वेद का चिकित्सा के रूप में हजारों सालों से इस्तेमाल होता रहा है। भारतीय चिकित्सा पद्धति विश्व विख्यात रही है। इसी लिए केंद्र सरकार उत्तराखण्ड में अंतर्राष्टीय आयुर्वेदिक शोध संस्थान का निर्माण का निर्णय लिया है हरक सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने शोध संस्थान के निर्माण के लिए 12 सौ से अधिक नाली भूमि विश्वविद्यालय को दे दी है जहाँ जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

हरक सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है जिस से आयुर्वेदिक चिकित्सा को लोग अपनाएं और उत्तराखंड के जंगलों में जो महत्वपूर्ण जड़ी बूटियां पाई जाती हैं उनका उपयोग किया जाए। साथ ही उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में जो पुराने वैद्य हैं जिन्हें जड़ी बूटियों का काफी ज्ञान है उनको भी इस शोध में लगाया जाएगा ताकि उत्तराखंड की जड़ी बूटियों का आयुर्वेद दवाइयों के रूप में इस्तेमाल किया जा सके।

यह खबर भी पढ़ें-थत्यूड़ में तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव का शुभारंभ

यह खबर भी पढ़ें-सरकार से नाराज कर्मचारियों ने की बैठक, 10 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग

देहरादून/काजल

31217

You may also like