खटीमा में निर्माणाधीन छत गिरने के बाद हुए कड़े निर्देश जारी

January 13, 2019 | samvaad365

खटीमा ब्लॉक परिसर में कुछ दिनों पूर्व बाल विकास विभाग के निर्माणधीन छत पड़ने के दो घण्टे के भीतर गिरने के मामले के बाद अब खंड विकास अधिकारी ने ब्लॉक के समस्त जेई को कड़े आदेश जारी किए है। बीडीओ के आदेश के अनुसार खटीमा विकास खण्ड में होने वाले निर्माण कार्यो में अनियमितता मिलने में सीधे तौर में सम्बंधित जेई जिम्मेदार होंगे।

ब्लॉक के अंतर्गत होने वाले निर्माण कार्यो को जेई जंहा पूर्ण सतर्कता के साथ मानकों के हिसाब से पूर्ण करवाएंगे। साथ ही समस्त निर्माण कार्यो में भवनों पर पड़ने वाली छते जेई अपने सामने ही पडवाएँगे। अगर इस आदेश के बाद भी अगर किसी निर्माण कार्य मे अनियमितता की बात सामने आती है तो निर्माण कार्य से सम्बंधित जेई के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया जाएगा। बहरहाल ब्लॉक परिसर में निर्माणधीन भवन की छत गिरने के मामलों को मीडिया द्वारा प्रमुखता से उठाए जाने के बाद जहां सरकारी तंत्र की भारी किरकिरी हुई थी। वही उसके उपरांत अब ब्लॉक प्रशासन ने सरकारी मद से हो रहे निर्माणकार्यो को लेकर कड़े निर्देश जारी किए है।

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग के गुलाबराय मैदान में रुद्रनाथ महोत्सव का हुआ आगाज

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग जिले की आबोहवा पर संकट, बढ़ रहा है जहरीले धुएं का कहर

खटीमा/दीपक चंद्रा

29996

You may also like