रुद्रप्रयाग जिले की आबोहवा पर संकट, बढ़ रहा है जहरीले धुएं का कहर

January 13, 2019 | samvaad365

देवभूमि के पहाड़ी क्षेत्रों की पहचान उनकी शुद्ध हवा व पर्यावरण से है, ऐसे ही अपने सुन्दर हिल स्टेशनों और शुद्ध हवा वाले पर्यावरण के लिए मशहूर रूद्रप्रयाग का जिला मुख्यालय जहरीले धुएं की चपेट में है। आमतौर पर पहाड़ी क्षेत्रों में कोहरे के सुन्दर नजारों को आपने जरूर देखा होगा लेकिन इस बार जो नजारा हम आपको दिखा रहे हैं, वो कोहरा नही बल्कि जहरीला घुआं हैे, कई किलोमीटर तक घूवें से भरी इन पहाड़ियों का ये नजारा रूद्रप्रयाग जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका क्षेत्र रूद्रप्रयाग का है, जहाॅ बीते 1 सप्ताह से नगर पालिका रूद्रप्रयाग के कूड़ा डम्पिंग जोन में भीषण आग लगी है, सैकड़ो टन कूड़े के ढेर में लगी इस भीषण आग से विषैला घुवाॅ नगरपालिका क्षेत्र के इलाकों में फैल चुका है, ऐसे में एक ओर तो स्थानीय लोगों का बीते कई दिनों से सांस लेना तक मुश्किल हो गया है, वही लोगों को अब पर्यावरण में फैले इस जहर से बिमारियों का डर सताने लगा है।

ऐसा नही है कि कूड़ा का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण के लिए रूद्रप्रयाग में कभी कोई योजना बनी ही नही, रूद्रप्रयाग बाजार के रतोली इस कूड़ा डम्पिंग जोन में कूड़ा निस्तारण के लिए लाखों रूपये की योजना भी बनी और लाखों की मशीनें भी यहाॅ स्थापित की गयी हैं लेकिन पालिका के भष्ट्राचार की भेंट चढ़ी ये मशीनें रखी रखी धूल फांक कर खराब हो चुकी हैं ऐसे में हमेशा ही पालिका कूड़े में आग लगा कूड़े का निस्तारण ऐसे ही कर देती है, यहां तक कि जिन कर्मचारियों को कूड़े में आग बुझाने के लिए भेजा जाता है उनके पास सुरक्षा उपकरण तक नही हैं, लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष के कूड़े में लगी भीषण आग पर काबू पाने के दावे 7 दिनों से अबतक जारी है।

अबतक नगर पालिका रूद्रप्रयाग का आग बुझाने के दावे उस समय हवा-हवाई नजर आते है जब मात्र कागजी खानापूर्ति और दिखावे के लिए मौके पर भेजे गये फायर और जल संस्थान के फायर आग बुझाने का काम समाप्त किये बिना ही वापस लौट आते हैं, ओर बिना सुरक्षा उपकरणों के आग बुझाते हुए सफाई कर्मी ही मौके पर दिखते है इससे इतना तो कहा जा सकता है कि रुद्रप्रयाग पालिका सिंबल का का काम सूई से लेना चाहती है या कूड़े में लगी इस भीषण आग को बुझाना ही नही चाहती।

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग के गुलाबराय मैदान में रुद्रनाथ महोत्सव का हुआ आगाज

यह खबर भी पढ़ें-हिंदाव पट्टी में आयोजित की गई मां जगदी की जात देश के कोने कोने से पहुंचे लोग

रुद्रप्रयाग/कुलदीप राणा

29993

You may also like