देहरादून: सड़क पर ही धरने पर बैठे पूर्व सीएम हरीश रावत… पुलिस ने सीएम आवास जाने से रोका

June 30, 2020 | samvaad365

देहरादून: मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत मुख्यमंत्री आवास पर सांकेतिक धरना देने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर पहले ही रोक लिया। पूर्व सीएम हरीश रावत को राजभवन से 50 मीटर की दूरी पर धरना देने की इजाजत दी गई। जिसके बाद वह सड़क पर ही धरना देने बैठ गए। दरअसल, सोमवार को हरीश रावत पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ बैलगाड़ी पर सवार होकर विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान पुलिस ने हरीश रावत समेत 44 लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसी के विरोध में वह मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री आवास के बाहर सांकेतिक धरना देने पहुंचे थे।

यह खबर भी पढ़ें-देश के नाम पीएम मोदी का संबोधन, कही ये अहम बातें

संवाद365/काजल

51316

You may also like