पिथौरागढ़ में पेयजल संकट के चलते ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन

January 8, 2019 | samvaad365

पिथौरागढ़ विकास खण्ड कनालीछीना क्षेत्र के डून्डू चामी के ग्रामीणों द्वारा आज जिला मुख्यालय पहुँच कर प्रर्दशन किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि सरकार पलायन रोकने की बात करती हैं मगर ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब तबके के लोग बिना किसी सुविधा के एक चौकीदार की तरह गांव में रह रहे हैं पर प्रशासन द्वारा छड़नदेव लिमतोड़ा मोटर मार्ग के निर्माण के दौरान लोनिवि अस्कोट द्वारा वहाँ रोड कटिंग का काम किया जा रहा हैं। रोड कटिंग के दौरान पूरे क्षेत्र की एक मात्र पेयजल योजना डून्डू चामी पूरी तरह ध्वस्त हो गयी हैं। जिससे ग्रामीणों के लिए संकट पैदा हो गया हैं।

ग्रामीणों द्वारा बार बार लोक निर्माण विभाग द्वारा रोड कटिंग के कार्य में ध्वस्त हुई पेयजल लाइन को बनाये जाने हेतू अनुरोध किया गया। पर कोई सुनने को तैयार नहीं, वहीं ग्रामीणों का कहना हैं जिन लोगों ने गांव में रहकर पलायन रोका हैं। अगर इन पर इतना अत्याचार होगा तो ये लोग भी पलायन को मजबूर हो जाएंगे। वहीं इस मामले में ग्रामीणों ने पेयजल समस्या को लेकर नव नियुक्त जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदांडे को ज्ञापन दिया।  जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया हैं कि जिले भर की सभी पेयजल समस्या का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा। वहीं ग्रामीणों का कहना है  कि अगर अतिशीघ्र डून्डू चामी  पेयजल आपूर्ति की समस्या नहीं सुलझी तो समस्त क्षेत्र के लोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

यह खबर भी पढ़ें-नैनीताल में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर आशा कार्यकत्रियों ने किया धरना प्रदर्शन

यह खबर भी पढ़ें-मसूरी में अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ की दो दिवसीय हड़ताल

पिथौरागढ़/मनोज चंद

29623

You may also like