घनसाली में गंगा की सहायक नदी भिलंगना में खुलेआम डाला जा रहा शहर भर का मलबा

January 2, 2019 | samvaad365

एक तरफ देश भर में स्वच्छता अभियान नमामि गंगे जैसे बड़े कार्यक्रमों को चलाया जा रहा है। वहीं  नगर पंचायत घनसाली के अधिशासी अधिकारी/कर्मचारी  जमकर इन सब कार्यक्रमों की हवा निकाल रहे हैं। नगर पंचायत घनसाली क्षेत्र का समस्त कूड़ा गंगा की सहायक नदी भिलंगना नदी में खुले आम डाला जा रहा है।

यह सिलसिला आज से नहीं बल्कि बहुत लम्बे अरसे से चला आ रहा है, लेकिन सोचने वाली बात ये है की प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि कोई भी इसका संज्ञान लेने को तैयार नहीं है। वहीं मीडिया कई बार इस बात को उठा चुका है बावजूद इसके कोई संज्ञान नहीं ले रहा है। रोजाना नगर पंचायत घनसाली का कई टन कूड़ा सीधे -सीधे गंगा नदी की सहायक नदी में डाला जा रहा है। कोई भी ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों पर नकेल कसने को तैयार नहीं है। आखिर कैसे होगा नमामि गंगे का सपना पूरा जब उसकी मुख्य सहायक नदिया ही सुरक्षित नहीं हैं।

यह खबर भी पढ़ें-नए साल पर सीएम ने दी दून को जिला अस्पताल की सौगात

यह खबर भी पढ़ें-स्पर्श गंगा टीम ने नीलकंठ महादेव क्षेत्र में चलाया स्वच्छता अभियान

घनसाली/  हर्षमणि उनियाल 

29083

You may also like