तेज रफ्तार के चलते, दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत…  

May 8, 2019 | samvaad365

पौड़ी: देवभूमि उत्तराखंड में न जाने सड़क हादसे में कितनों ने अपनी जान गवां दी है। आए दिन प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सड़क हादसे की खबर आ ही जाती है। मामला पौड़ी जिले का है, जहां तेज रफ्तार के चलते चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है।

बता दें कि यह मामला पौड़ी जिले के गुमखाल लक्ष्मणझूला मोटर मार्ग का है, जहां तेज रफ्तार के चक्कर में चार लोगो ने अपनी जान गवां दी है, जिसमें दो मासूम बच्चे भी शामिल थे। मंगलवार शाम बेकाबू कार गहरी खाई में गिर गई, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद चरों शवों को कब्जे में लिया गया। पुलिस विभाग द्वारा जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि ये चरों लोग एक ही परिवार से थे, जो किसी शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए रीठाखाल से देहरादून जा रहे थे।जहां पर ये हादसा हुआ था, वो जगह एकदम सुनसान इलाके में है, यही वजह है कि सुबह तक लोगों को दुर्घटना के बारे में पता ही नहीं चला।

सुबह जैसे ही हादसे की खबर परिजनों को मिली, घर में हाहाकार मच गया। हादसे में 42 साल के कुलदीप रावत और 60  सा ल के देशबंधु की मौत हो गई। इसके साथ ही 11 साल की कोमल और 7 साल के मानू की भी जान गई है। ये सभी लोग एकेश्वर प्रखंड के कुरख्याल के रहने वाले थे। मृतक कोमल और मानू भाई-बहन थे, जबकि देशबंधु उनके ताऊ और कुलदीप फुफेरा भाई था। लैंसडाउन और गुमखाल पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार भेजे हैं। इसके साथ ही बीरोंखाल-मैठाणाघाट-रामनगर मोटर मार्ग भी दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जहां कार गहरी खाई में जा गिरी। पुलिस ने मृतकों के शव परिजनों को सौंप कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

यह खबर भी पढ़ें-श्रद्धालु नहीं कर पाएंगे आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि के दर्शन…

यह खबर भी पढ़ें-आईसीएसई बोर्ड का रिजल्ट घोषित, जानिए किसने किया उत्तराखंड में टॉप…

संवाद365/कुलदीप 

 

37439

You may also like