समदृष्टि एजुकेशन सोसायटी द्वारा गरीबों को दिए जा रहे हैं इको फ्रेंडली घर

January 7, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में वैसे तो 2013 की आपदा के बाद से कई एनजीओ काम करते आए हैं इसी दिशा में गैर सरकारी संस्था समदृष्टि एजुकेशन सोसायटी उत्तराखंड के खिरसू ब्लॉक में 10 परिवारों को चिन्हित कर उनको इको फ्रेंडली घर की सौगात देने जा रहा है। आपको बता दें कि एनजीओ ने जिन लोगों को भी घर देने का फैसला किया है उनमें विधवा औरतें और गांव में अकेले रह रहे बुजुर्गों को प्राथमिकता दी जाएगी।

यह संस्था पूर्व में भी नेपाल में आई त्रासदी के बाद वहां लोगों को दोबारा घर बसाने व उनके लिए घर बनाने का काम कर चुकी है आपको बता दें कि यह घर कोई आम घर व्यापारी तकनीक से बनने वाले घर नहीं है यह घर गुड अर्थ ग्लोबल अर्थ बैग तकनीक की मदद से पहाड़ों में बनाए जाएंगे जो भूकंप रोधी बर्फ में अच्छा इंसुलेशन व बरसात में बिना पानी के अंदर आए, लोग इन घरों में आराम से रह सकेंगे। वहीं देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने भी इस मुहिम में एनजीओ का साथ देने की बात कही है, इस मौके पर वह खुद भी मौजूद रहे और उन्होंने एनजीओ को हर संभव मदद सरकार के साथ मिलकर काम करने का न्योता भी दिया ताकि पहाड़ के कई गरीब परिवारों को फायदा मिल सके।

यह खबर भी पढ़ें-दून में ऑल इंडिया वीमेंस कॉन्फ्रेस मेन देहरादून द्वारा किया गया ‘नव वर्ष अभिनन्दन’ कार्यक्रम का आयोजन

यह खबर भी पढ़ें-बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करेंगे दून का एक दिवसीय दौरा

देहरादून/काजल

29546

You may also like