शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एनईपी को लेकर दिए सवालों के जवाब

October 2, 2020 | samvaad365

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आने से कई छात्रों, अभिभावक और शिक्षक कंफ्यूज़्ड हैं। इस नई नीति को लेकर उनके ज़हन में कई सवाल हैं जिसे लेकर केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान एनईपी को लेकर शिक्षामंत्री से कई सवाल पूछे गए और शिक्षामंत्री ने एक-एक कर सभी सवालों का जवाब भी दिया।

इस दौदान एक ट्विटर यूज़र ने पूछा कि एनईपी को कब लागू किया जाएगा। इसके जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘तमाम हितधारकों के साथ चर्चा करते हुए एनईपी को लागू किए जाने की तैयारी की जा रही है। एनईपी में दी गई टाइमलाइन के मुताबिक वास्तविक तरीके से इसे लागू किया जाएगा।’

वहीं एक अन्य यूजर ने पूछा, ‘एनईपी कब लागू की जाएगी और इसमें प्रस्तावित 5+3+3+4 स्ट्रक्चर क्या है?’ इसके जवाब में शिक्षा मंत्री ने लिखा, ‘एनईपी में प्रस्तावित 5+3+3+4 स्ट्रक्चर को 2021 में आने वाला स्कूली शिक्षा से जुड़ा नेशनल करिकुलम स्ट्रक्चर ठीक से परिभाषित करेगा। इसमें तीन से छह साल के बच्चों के लिए प्री स्कूल एक अहम हिस्सा बन जाएगा।’

गौरतलब हो कि इसी साल 29 जुलाई को नई शिक्षा नीति के लिए मोदी कैबिनेट से हरी झंडी दे दी थी जिसके तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया गया है। इसी के तहत शिक्षा नीति में भी कई तरह के बदलाव किए गए जिनमें स्कूली शिक्षा में 1-5वीं तक पढ़ाई में क्षेत्र विशेष की मातृभाषा का इस्तेमाल किया जाएगा. अभी तक चले आ रहे पहले के 10+2 के स्ट्रक्चर को बदलकर 5+3+3+4 कर दिया गया है।

https://youtu.be/j0XADVX19ns

यह खबर भी पढ़ें-धनसाली: भिलंगना जल विद्युत परियोजना का काम रोकने के लिए ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

संवाद365

54898

You may also like