चुनावी रण शुरू होते ही बिहार में चुनाव चौपाल आयोजन

March 14, 2019 | samvaad365

बिहार के गया गांधी मैदान स्थित स्वीप कोषांग के अंतर्गत मतदाता जागरुकता के लिए चुनाव चौपाल का आयोजन किया गया।  चौपाल में ग्रामीण क्षेत्र की जीविका दीदियों तथा शहरी क्षेत्र की राष्ट्रीय आजीविका मिशन की महिलाएं उपस्थित रहीं। चौपाल का शुभारंभ जिला पदाधिकारी, सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

वहीं जिला पदाधिकारी ने चौपाल को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव एक  महापर्व है , जिस तरह अन्य पर्व मनाते हैं और उसके लिए हम अपना काफी समय देते हैं, उसी प्रकार इस महापर्व के लिए एक दिन का समय निश्चित रुप से दें और 11 अप्रैल 2019 को सपरिवार मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करें। साथ ही साथ अपने पड़ोसियों को भी मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें। इस अवसर पर विकास आयुक्त किशोरी चौधरी ,उपनिदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता जैसे कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

यह खबर भी पढ़ें-घनसाली: दुकान में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक

यह खबर भी पढ़ें-मसूद अजहर को ‘जी’ बोलने पर बीजेपी का राहुल पर हमला, कांग्रेस ने किया पलटवार

बिहार, गया/प्रवीण ओझा

33334

You may also like