एसडीएम से तीखी नोकझोंक कर मसूरी में हटा अतिक्रमण…

April 27, 2019 | samvaad365

मसूरी: राजधानी देहरादून से लेकर, राजधानी से सटे हुए सभी क्षेत्रों में अतिक्रमण जारी है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी अतिक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मामला पहाड़ों की रानी मसूरी का है, जहां माल रोड में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर नगर पालिका परिषद और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अनाधिकृत रूप से किये गए अतिक्रमण को हटाया गया। साथ ही कई लोगों का सामान भी जब्त किया गया।

अतिक्रमण हटाओं अभियान के तहत मसूरी में प्रशासन की टीम को जनता के विरोध का सामना भी करना पड़ा। इस दौरान एसडीएम और अतिक्रमणकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। साथ ही प्रशासन की टीम द्वारा पॉलिथीन बैग रखने वाले दूकानदारों पर भी कार्रवाई की गई। जिसमें 13 दुकानदारों से लगभग 22 हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया साथ ही पॉलिथीन बैग जब्त कर दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

वहीं, पालिका प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगते हुए दुकानदारों ने कहा कि प्रशासन द्वारा गरीब दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है। प्रशासन दुकानदारों की रोजी-रोटी छिनने का काम कर रहा है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि ऊँची पहुंच वाले दुकानदारों को प्रशासन द्वारा छोड़ा जा रहा है, पटरी और रेहड़ी व्यपारियों को प्रशासन द्वारा बार-बार परेशान किया जाता है, जबकि प्रशासन चाहें तो कोई ठोस व्यवस्था कर सकती है।

गौरतलब है कि इस मामले पर मसूरी के एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने कहा कि दूकानदारों द्वारा माल रोड पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है, जिस कारण माल रोड की खूबसूरती और वातावरण खराब हो गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बारे में कई बार प्रशासन की ओर से चेतावनी दी जा चुकी है, लेकिन फिर भी लोग अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिस कारण पुलिस और निगम प्रशासन टीम द्वारा माल रोड पर अतिक्रमण हटाने का काम किया गया है।

यह खबर भी पढ़ें-ऐसा होगा 20 रुपए का नया नोट, जानिए क्या होगी इसकी खासियत…

यह खबर भी पढ़ें-फसलों में आग लगने का सिलसिला शुरू, भीषण आग से किसानों को भारी नुकसान…

संवाद365\ कुलदीप 

37208

You may also like