हर हर मोदी, हर तरफ मोदी…. प्रचंड बहुमत से फिर विजयी हुए मोदी…

May 23, 2019 | samvaad365

साल 2014 में राजनीति के प्रधान बनकर पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की कमान संभाली थी, ठीक पांच साल बाद एक बार फिर जनता के आदेश पर पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनने का मौका मिल रहा है। लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव के नतीजे आते ही जनता ने अपना फैसला कमल के नाम कर दिया है। एक बार फिर देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आते ही देशभर में मोदी समर्थकों के लिए जश्न का माहौल बन गया है। कोई मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर कर रहा है तो कोई ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचकर अपनी खुशी का इस्तकबाल कर रहा है। देश का माहौल मोदीमय हो चुका है।

वहीं विपक्षी पार्टियों का सुपड़ा पूरी तरह साफ हो चुका है। देश की राजधानी दिल्ली में जहां कांग्रेस और आप जैसी पार्टियों का खाता नहीं खुला, तो वहीं बीजेपी ने लोकसभा की सात सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया। हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड जैसे राज्यों की सभी सीटों पर बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है। इसके आलावा तेलंगाना में टीआरएस, केरल में यूडीएफ, तमिलनाडु में डीएमके, आंध्र प्रदेश में YSRCP, ओडिशा में बीजेडी, पश्चिम बंगाल में टीएमसी, पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनी है तो वहीं हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है। झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत बीजेपी गठबंधन के साथ जीत हासिल करने में कामयाब रही।

आपको बताते चलें की राजनीति के दिग्गज धुरंधर भी इस बार मोदी लहर के आगे पटखनी खा गए। यूपी के अमेठी से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बीजेपी की दिग्गज नेता स्मृति ईरानी से मात खा गए। तो वहीं गुजरात के गांधीनगर में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भारी मतों से विजयी रहे। यूपी के वाराणसी से चुनाव के लिए खड़े हुए पीएम मोदी भी भारी मतों से लोकसभा चुनाव में विजयी रहे। बहरहाल अब कांग्रेस समेत अन्य सभी राजनीतिक पार्टियों के पास बीजेपी को बधाई देने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। अब देखना ये होगा कि क्या पांच साल चली मोदी लहर आगे आने वाले सालों में भी बरकरार रहेगी या नहीं।

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: घनसाली विधानसभा में बाइक हादसा, एक की मौत

यह खबर भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2019: मतगणना के नतीजों में मोदी लहर जारी, काउंटिंग देख कांग्रेस के नेता को आया हार्ट अटैक, मौत

संवाद365/काजल

37781

You may also like