बोर्ड परीक्षाओं में कॉपियां जांचने वाले परीक्षकों की भी होगी पूरी जानकारी,इसके अलावा…

January 1, 2019 | samvaad365

सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं में बड़े बदलाव की पहल की है. जी हां अब बोर्ड परीक्षाओं में कॉपियां जांचने वाले परीक्षकों की पूरी जानकारी उत्तर पुस्तिका के साथ जाएगी। बोर्ड ने वर्ष 2018 की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में सामने आई मूल्यांकन गड़बड़ियों के बाद यह कदम उठाया है। बोर्ड की 10वीं, 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद परीक्षक और मुख्य परीक्षक अपना नाम लिखेंगे।

बोर्ड ने इस बार मूल्यांकन में कई बदलाव किए हैं। शिक्षकों की ऑनलाइन सूची लेने के साथ ही मूल्यांकन के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों की जानकारी बोर्ड द्वारा दी जा रही हैं। बोर्ड द्वारा इसके लिए मास्टर ट्रेनर तैयार किया गया है। यह ट्रेनर हर जोन में पहुंचकर बाकी शिक्षकों को मूल्यांकन का प्रशिक्षण दे रहे हैं।

मुख्य परीक्षकों को परीक्षकों द्वारा जांची गई कॉपी के बंडल पर नाम लिखना होगा। अभी तक उत्तर पुस्तिकाओं पर केवल परीक्षकों के हस्ताक्षर होते थे, लेकिन अब सभी उत्तर पुस्तिकाओं पर परीक्षक के नाम के साथ उनके स्कूल और विषय का नाम भी रहेगा।

मूल्यांकन केंद्र उन्हीं स्कूलों को बनाया जाएगा, जिनमें सुविधाएं होंगी। हर केंद्र से उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के बाद हर दिन शिक्षकों की सूची बोर्ड को भेजी जाएगी। किसी परीक्षक ने कितनी उत्तर पुस्तिकाएं जांची, यह भी बताना होगा। प्रत्येक केंद्र की समीक्षा बोर्ड हर दिन करेगा।

सीबीएसई बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन इस बार सीसीटीवी की निगरानी में होगा। सीबीएसई यह भी देखेगा कि कितने स्कूलों के शिक्षक मूल्यांकन करने पहुंचे। सीबीएसई यह भी देखेगा कि कितने स्कूलों ने शिक्षकों के फर्जी नाम भेजे थे। ताकि उसी हिसाब से बोर्ड कार्रवाई कर सके।

यह ख़बर भी पढ़े- नए साल पर सरकारी अस्पतालों में इलाज़ कराना होगा महंगा,जानिए क्या कुछ होगा नया बजट

यह ख़बर भी पढ़े- घनसाली के इस गांव में है शिक्षा की एक उम्मीद, पढ़ें पूरी खबर

देहरादून/संध्या सेमवाल

 

28981

You may also like