रौतु की बेली में बनेगा वन विभाग का गेस्ट हाउस

June 25, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: पर्यटन सांस्कृतिक विकास मेला जौनपुर महोत्सव में पिछले वर्ष बतौर समापन दिवस पर मुख्य अतिथि आए वन मन्त्री डा० हरक सिहं रावत ने थत्यूड़ में तीन मुख्य घोषणाएं की थी जिसमें रौतु की बेली के पास वन विभाग का अतिथि गृह, देवलसारी में वन विभाग के अतिथि गृह का विस्तारीकरण  और जौनपुर महोत्सव को राजकीय मेला घोषित करना प्रमुख क्षेत्रवासियों की मांग थी।

उत्तराखंड की छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी के लिए क्लिक करें संवाद365 के यूट्यूब चैनल पर 

इन्हीं मांगो के सम्बन्ध में जौनपुर ब्लॉक के प्रमुख कुंवर सिहं पंवार, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष विरेन्द्र राणा, सरदार सिंह रावत, शैलेन्द्र भण्डारी ने विधान सभा भवन में वन मन्त्री डा० हरक सिहं रावत से मुलाकात की वन मन्त्री ने रौतु की बेली में वन विभाग के अतिथि गृह का जल्द ही प्राकंलन मंगवाकर वित्तीय स्वीकृती देने की बात कही और कहा की कुछ दिन में ही वित्तीय स्वीकृती के आदेश हो जाएंगे। देवल सारी वन विभाग के अतिथि गृह के विस्तारीकरण पर मन्त्री ने कहा की वे पता करते है की फाइल में काम कितना हुआ इस पर भी कार्यवाही होगी, और जौनपुर महोत्सव को राजकीय मेला के लिए भी कार्यवाही चल रही है। वन मंत्री ने कहा कि जौनपुर महोत्सव को राजकीय मेला घोषित किया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें-पहाड़ में सड़क हादसा, बाल-बाल बची 30 जिंदगियां

यह खबर भी पढ़ें-मैनपुरी: प्रेमी युगल का शव खेतों से हुआ बरामद, ऑनर किलिंग की आशंका

संवाद365/सुनील सजवाण

38817

You may also like