डोईवाला सीट छोड़ने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान !

April 1, 2021 | samvaad365

पौड़ी: उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि पार्टी हाईकामन का निर्देश अगर सीएम तीरथ रावत के लिये डोईवाला विधानसभा छोडने का हुआ तो वे अपनी विधानसभा डोईवाला तक सीएम तीरथ सिंह रावत के लिये छोड देंगे.

उन्होने कहा कि जब वे मुख्यमंत्री का पद तक छोड सकते हैं तो विधानसभा छोडना उनके लिये कोई बडी बात नहीं, उन्होने कहा कि हाईकामन का निर्णय ही पार्टी के लिये सर्वमान्य है जहां से हाईकमान चाहेगा वहंा से तीरथ सिंह रावत विधानसभा चुनाव लडेंगे वहीं सीएम तीरथ सिंह रावत की एंट्री के बाद पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के फैसले बदलने पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि प्रदेश का मुख्य प्रदेश हित में निणर्य लेने व बदलने के स्वतंत्र हैं उन्होने कहा कि गैरसैण को कमीश्नरी बनाये जाने के फैसले पर विचार विमर्श का मन बनाया गया हैै ना कि उनके फैसले को बदला गया है. वहीं सीएम ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं से मेलमिलाप किया गया और उनसे अपने मन की बात रखी सीएम ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं से सिर्फ मुलाकात की गई है फिलहाल 2022 विधानसभा चुनाव के लिये किसी तरह का मंथन नहीं हुआ है उन्होने कहा कि ये सिर्फ एक सामन्य से मेल मिलाप की बैठक थी.

(संवाद 365/भगवान सिंह)

यह भी पढ़ें- पौड़ी में फिर पैर पसार रहा कोरोना पर मास्क से खुद डॉक्टर ही कर रहे बैर !

59776

You may also like