नरेंद्रनगर विधानसभा से पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में कराया नामांकन

January 27, 2022 | samvaad365

वर्षों तक भाजपा के लिए काम करते रहे पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत का टिकट काटे जाने पर पार्टी की रीति-नीति से खफा होकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने के बाद आज जिला मुख्यालय नई टिहरी पहुंचकर नरेंद्रनगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में ओम गोपाल रावत ने नामांकन कराया ।
नामांकन करने पहुंचे पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने भाजपा को धनाढ्यों की पार्टी बताते हुए कहा कि इस पार्टी को प्रत्याशी धनबल वाला चाहिए, पार्टी की कथनी और करनी में जमीन आसमान का उन्होंने अंतर बताते हुए कहा कि भाजपा पर कतई विश्वास नहीं किया जा सकता, यह पार्टी जनता को चलाने का काम करती है ।

यह भी पढ़ें –28 जनवरी कल अमित शाह आ रहे उत्तराखंड, डोर-टू डोर करेंगे सम्पर्क

कहा जिन्होंने उत्तराखंड की लड़ाई लड़ी उन्हें भाजपा हाशिए पर डालती जा रही है। कहा मैं भाजपा में एक ऐसा प्रत्याशी था जिसने उत्तराखंड आंदोलन की लड़ाई में गोली खाई, लेकिन टिकट के मामले में मुझे भाजपा ने ऐसे दरकिनार किया जैसे दूध से मक्खी दूर छिटक दी जाती है । उन्होंने भाजपा के 60 पार के नारे को बकवास बताया,और कहा इस चुनाव में कांग्रेस 60 पार होगी। उन्होने कहा कि हकीकत में परिवर्तन की लहर है और लोगों का कांग्रेस के प्रति जबरदस्त रुझान और समर्थन से
साफ होता जा रहा है कि जनता भाजपा को इस चुनाव में जमीन सुंघा देगी ।  इस दौरान उनके साथ जनपद टिहरी के कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश सिंह राणा,वरिष्ठ नेता जगमोहन सिंह भंडारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र सिंह कंडारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें –टिहरी के भाजपा विधायक धन सिंह नेगी ने थामा हाथ , कांग्रेस में हुए शामिल

 

71854

You may also like