कक्षाएं ना चलने से छात्रों में दिखा रोष, निदेशक को सौंपा ज्ञापन

January 3, 2019 | samvaad365

खबर देहरादून से है जहाँ सुभारती मेडिकल कॉलेज के कई छात्र चिकित्सा शिक्षा निदेशालय पहुंचे और निदेशक को ज्ञापन सौंपा । छात्रों का कहना था कि उनकी कक्षाएं नही चल रही है और वो लोग पिछले एक महीने से घर पर बैठे हुए है । जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है ।

वही छात्रों के पेरेंट्स भी अपने बच्चों के भविष्य को लेकर काफी चिंतित दिखाई दे रहे है । पेरेंट्स लोगो का कहना है कि जब सरकार ने सुभारती मेडिकल कॉलेज को टैक ओवर कर लिया है तो ऐसे में अब जल्द से जल्द बच्चो की कक्षाएं शुरू करानी चाहिए।

वही चिकित्सा शिक्षा निदेशक आशुतोष सयाना ने बताया कि छात्रो  की कक्षाएं जल्द शुरू की जाए और जो छात्रों की विंटर वेकेशन की छुट्टियां थी वो कॉलेज के प्राचार्य द्वारा 15 जनवरी तक बढ़ा दी गई है लेकिन उन्होंने कॉलेज को देख रही समिति को इस बाबत जानकारी दे दी है और जल्द ही इस पर कुछ निर्णय ले लिया जाएगा ।

यह ख़बर भी पढ़े- नगर निगम में गोल्डन कार्ड बनाने के लिए लगी लोगों की भीड़, अभी तक इतनों का हुआ पंजीकरण

यह ख़बर भी पढ़े- उत्तराखंड बोर्ड पर लगी काली नजर,जल्द हो सकता है बंद,अब इसके अधीन होंगे राज्य के सभी स्कूल,पढ़े पूरी ख़बर

देहरादून/संध्या सेमवाल

29177

You may also like