गंगोलीहाट के नवनिर्वाचित विधायक फकीर राम का बड़ा बेटा गाड़ियों में लगाता है पंक्चर तो छोटे बेटे की है फर्नीचर की दुकान

March 15, 2022 | samvaad365

पिथौरागढ़ के फकीर राम गंगोलीहाट से चुनाव जीते हैं। एक वक्त था जब फकीर राम घर चलाने के लिए कारपेंटर का काम किया करते थे। बाद में राजनीति में आए और लोगों की सेवा करने लगे। उनकी सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया और इस बार जब वो बीजेपी से चुनाव लड़े तो लोगों ने उन्हें दिल खोलकर वोट और समर्थन दोनों दिया।हालांकि उनका बड़ा बेटा राजनीति से ताल्लुक नहीं रखता और वह गाड़ियों के पंक्चर जोड़ने का काम करता है। बेटे जगदीश का कहना है कि उसे अपने काम पर कभी शर्मिंदगी महसूस नहीं होती।

बता दे कि विधायक फकीर राम के दो बेटे और दो बेटियां हैं। बड़े बेटे जगदीश राम ने बताया कि वह करीब 12 साल से पंक्चर बनाने का काम करते हैं और इसी से परिवार का खर्च चलाते हैं। परिवार चलाने के लिए आज तक किसी से मदद नहीं मांगी। फकीर राम का छोटा बेटा वीरेंद्र राम फर्नीचर का काम करता है। पिता के चुनाव जीतने पर बेटे बहुत खुश हैं। नवनिर्वाचित विधायक का परिवार हल्द्वानी के दमुवाढूंगा में रहता है। क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि फकीर राम ने अपने व्यवहार और सादगी की बदौलत राजनीति में मुकाम हासिल किया है।

संवाद365,डेस्क

73291

You may also like