हरिद्वार में स्पर्श गंगा अभियान के अंतर्गत बांटे गए कूड़े-दान

January 6, 2019 | samvaad365

हरिद्वार के पार्क ग्रांड होटल में स्पर्श गंगा द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे प्रशासन व समाजसेवियो को सम्मानित किया गया इसके साथ साथ लोगो को कूड़ादान बाटकर गंगा को स्वच्छ रखने के लिए आवाहन भी किया गया.

कार्यक्रम में पहुंची  डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी व राष्ट्रीय संयोजिका आरुषि पोखरियाल ने भी लोगो को गंगा के प्रति सफाई स्वछता आदि पर लोगो से निवेदन किया की गंगा हमारा गौरव है इसको बचाना व इसका सम्मान करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है.

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की एक बेटी जहां सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर रही है वहीं दूसरी बेटी आरूषी पोखरियाल निशंक भी समाज सेवा के सहारे मां गंगा को स्वच्छ रखने के लिए स्पर्श गंगा अभियान से जुड़कर गंगा सफाई अभियान में लगी हुई है ,आज वे हरिद्वार पहुंची

जहां उन्होंने गंगा को स्वच्छ रखने के लिए सामाजिक लोगों को गंगा के प्रति स्वच्छथा रखने के निवेदन किया  इसके साथ ही हरिद्वार ग्रामीण के विधायक ने भी ग्रामीणों से गंगा को स्वच्छ रखने के लिए निवेदन किया !

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यतीश्वरानन्द महाराज, विधायक हरिद्वार ग्रामीण ,राष्ट्रीय संयोजिका आरुषि पोखरियाल निशंक ,शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा , ADM एवं नगर आयुक्त डॉ ललित नारायण मिश्रा , नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार जोशी जी निदेशक ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज एवं ओम प्रकाश जमदग्नि (प्रदेश सह मीडिया प्रभारी बीजेपी), जिला अध्यक्ष भाजपा जयपाल सिंह , गढ़वाल संयोजक एसएस भंडारी  ,रश्मि चौहान  ,रीता चमोली आदिसम्मानित जन गण भी उपस्थित रहे।

यह ख़बर भी पढ़े-स्पर्श गंगा टीम ने नीलकंठ महादेव क्षेत्र में चलाया स्वच्छता अभियान

यह ख़बर भी पढ़े-स्पर्श गंगा के स्थापना दिवस पर गंगा को स्वच्छ रखने का दिया गया सन्देश

हरिद्वार/नरेश तोमर

29449

You may also like