गढ़वाल आयुक्त बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने ली चमोली जिला स्तरीय अधिकारियों बैठक

February 12, 2019 | samvaad365

गढवाल आयुक्त बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने चमोली जिले के भ्रमण के दौरान जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक ली, जिला सभागार गोपेश्वर में केन्द्र एवं राज्य पोषित योजनाओं की समीक्षा बैठक ली, इस दौरान आयुक्त गढवाल ने विभागों की धीमी प्रगति पर नाराजगी भी व्यक्त की और सख्त निर्देश दिये कि जो भी अधिकारी अपने विभाग से संबन्धित विकास कार्यो को गंभीरता से नहीं लेंगे उनपर कार्यवाई की जाएगी। साथ ही डीएम चमोली स्वाति भदौरिया को निर्देशित किया कि 20दिन के अन्तर्गत सभी विभागों की प्रगति रिर्पोट पेश की जायेगी,

वहीं मार्च फाइनल के लिए इंतजार कर रहे अधिकारियेां को भी फटकार लगाते हुए उन्होंने कहा कि समय सीमा में विकास कार्य पूरे करें और मार्च का इंतजार न करें। वहीं उन्होंने कहा कि सीमान्त गांवों में लगातार जो पलायन हो रहा है उसके लिए कहीं न कहीं विभागीय अधिकारियों की संवेदनहीनता भी है, विभागीय अधिकारी गांवों में मूलभूत सुविधाओं को  पहुंचाने में असमर्थ  हैं, वहीं गढवाल आयुक्त ने कहा कि पलायन रोकने के लिए जिले स्तर पर कमेटी बनायी जाये और 40गांवों को चिंहित किया जायेगा और 3 साल के लिए कार्य योजना तैयार कर शासन को पेश करेंगे।

यह खबर भी पढ़ें-दिल्ली समिति द्वारा आयोजित देवभूमि क्रिकेट महाकौथिग का सफल समापन

यह खबर भी पढ़ें-फिर चढ़ी प्यार करने वालों की बलि, धारदार हथियार से शव के किए कई टुकड़े, फिर किया ये हाल…

चमोली/पुष्कर नेगी

32314

You may also like