एसएसबी द्वारा प्रशिक्षित गुरिल्ला प्रशिक्षितों ने की कार्यालयों पर तालाबंदी

January 4, 2019 | samvaad365

एसएसबी  द्वारा प्रशिक्षित  गुरिल्ला प्रशिक्षितों ने लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड गोपेश्वर में नियुक्ति की मांग पर बृहस्पतिवार को विभाग के समस्त कार्यालयों पर तालाबंदी की।

कहा गया कि तीन माह पूर्व विभाग में 22 गुरिल्लाओं को मेट और बेलदार के पद पर नियुक्ति दी गई थी, लेकिन एक माह बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। जिससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है।

करीब तीन घंटे तक तालाबंदी के बाद लोनिवि के अधिकारियों ने गुरिल्लाओं की मांग को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने के आश्वासन के बाद कार्यालय का ताला खोल दिया गया। गुरिल्लाओं ने लोनिवि कार्यालय के सम्मुख विभाग के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। आज बारह बजे दोपहर को  गुरिल्ला संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी के नेतृत्व में जिले के समस्त गुरिल्ला लोनिवि प्रांतीय खंड कार्यालय के सम्मुख पहुंचे। उन्होंने यहां ईई कार्यालय पर तालाबंदी कर दी। जिसके बाद यहां एक सभा आयोजित कर शीघ्र गुरिल्लाओं को नियुक्ति दिए जाने की मांग उठाई गई।

गुरिलाओ के प्रांतीय अद्यक्ष ब्रहमानंद डालकोटि ने बताया कि गोपेश्वर प्रांतीय खण्ड में गुरिलाओ की बेलदार और मेट के पदों की  नियुक्ति में विभाग के द्वारा हीलाहवाली की जा रही है ,जबकि गुरिलाओ के लिए सरकार की तरफ से एसडीआएफ ,होमगार्ड ,लोकनिर्माण विभाग में नियुक्ति का शासनादेश पूर्व में जारी हो चुका है ,लेकिन विभागों में नियुक्ति देने के बजाय गुरिलाओ को गुमराह किया जा रहा है ,अगर गुरिलाओ क साथ ऐसा ही चलता रहा तो देहरादून में प्रदेश स्तर का आन्दोलन किया जायेगा |

यह ख़बर भी पढ़े-बर्फीले हिल स्टेशन पर्यटकों को खींच रहे अपनी ओर तो वहीं माईनेस डिग्री में चल रहा कार्य

यह ख़बर भी पढ़े- लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में हर सीट पर सियासी महाभारत शुरू

चमोली/पुष्कर नेगी

29302

You may also like