हापुड़: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस का प्रदर्शन

July 1, 2020 | samvaad365

हापुड़: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर कांग्रेस आज पूरे देश में तहसील स्तर पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। धौलाना में भी कांग्रेस द्वारा तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया गया। कांग्रेसियों ने सरकार से बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग उठाई।  कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने धौलाना तहसील परिसर पर प्रदर्शन के बाद तहसील प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।इस अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी के रूप में करोड़ रुपए इकट्ठा किए हैं, जिसका कोई हिसाब नहीं है। इस पैसे को कहां लगाया गया क्या कोई अस्पताल बनाया गया या किसी और विकास कार्य पर लगाया गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को भेजे गए इस ज्ञापन में मांग की गई है कि वह पेट्रोल व डीजल की कीमतों को घटाएं।

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सरकार के खिलाफ कांग्रेस के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के चलते धौलाना तहसील परिसर के सामने कांग्रेसियों ने धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। धौलाना में कांग्रेसियों ने प्रदेश सचिव विद्युत चौधरी व पूर्व महासचिव दीपक आत्रे हापुड़ के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

https://youtu.be/p07byoYUhR0

यह खबर भी पढ़ें-रूद्रप्रयाग: नए स्वरूप में बनेगा शंकराचार्य का समाधि स्थल… युद्धस्तर पर जारी है कार्य

संवाद365/आरिफ कस्सर

51337

You may also like