हापुड़: बढ़ती बेरोज़गारी पर सपा ने डीएम के जरिए राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

September 15, 2020 | samvaad365

हापुड़: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में प्रदेश के बदहाली को देखते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों सपा कार्यकर्ता तहसील चौपला पहुंचे। उन्होंने एक ज्ञापन तहसीलदार हापुड़ को  जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा। ज्ञापन में प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ती बेरोजगारी, लगातार सरकार की निजीकरण नीति, किसान की बढ़ती महंगी शिक्षा और बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर राष्ट्रपति से प्रदेश की सरकार को बंद करने की मांग की।

आपको बता दें कि जनपद हापुड़ के समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तेजपाल प्रमुख के नेतृत्व में एकत्रित हुए सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय कचहरी रोड पर एकत्रित होकर तहसील चोपला पर पहुंचकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार पर हमला बोला। इस दौरान सपाई प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था बढ़ती बेरोजगारी सरकार के हर क्षेत्र में निजी करण नीति बदहाल किसान लगातार प्रदेश में बढ़ता भ्रष्टाचार एवं महंगी शिक्षा को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इसके बाद समाजवादी पार्टी द्वारा हापुड सदर तहसील के तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपते हुए देश के राष्ट्रपति से मांग की गई की तत्काल एक किसान आयोग का गठन किया जाये किसान की फसल की लागत का कम से कम डेढ़ गुना लाभांश आयोग की सिफारिश के आधार पर किसान को भुगतान कराया जाए, लगातार प्रत्येक नागरिक को प्रदेश में लगातार महंगी हुई शिक्षा को सस्ती एवं सुलभ बनाकर प्रदान की जाए, लगातार बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को नियुक्तियां कर दूर किया जाए, प्रदेश में लगातार गरीब व पूंजीपति के बीच जो दूरी बन रही है उसे कम करने के लिए आरक्षण नीति को यथावत लागू किया जाए, सरकारी संस्थान को समाप्त कर निजीकरण की नीति को तत्काल समाप्त किया जाए, दलित समाज के B.Ed में निशुल्क प्रवेश पर लगाई गई रोक को ए बलम समाप्त किया जाए और अंत में उन्होंने मांग की कि प्रदेश की सरकार महंगाई बेरोजगारी अपराधिक प्रवृत्ति सुरक्षा स्वास्थ्य शिक्षा जैसे गंभीर मुद्दों पर पूरी तरह विफल हो चुकी है इसलिए तत्काल प्रदेश सरकार को भंग किया जाए।

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर: तेज़ी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, कोरोना के बीच शुरू हुई महाविद्यालय की परीक्षा

संवाद365/आरिफ कस्सर 

54315

You may also like