किसानों को लेकर हरदा का धरना क्या कांग्रेस से अलग है!

February 8, 2019 | samvaad365

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एक बार फिर सरकार के लिए सिरदर्द बनने जा रहे हैं. दरअसल इस बार हरीश सरकार के खिलाफ उपवास और धरना देने का एलान कर चुके हैं. मसला किसानों से जुड़ा है. हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एलान किया है कि 11 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र के दिन विधानसभा के बहार किसानों के बकाया गन्ना भुगतान को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक उपवास और धरना देंगे. जिसको लेकर हरीश रावत ने पार्टी नेताओं से विधानसभा पहुंचने की अपील भी की है. हलांकि हरीश रावत के साथ कांग्रेस पार्टी का समर्थन होगा या नहीं ये उसी दिन पता चलेगा लेकिन पार्टी के नेता हरीश रावत के धरना जवाब गोलमोल ही दे रहे हैं. कांग्रेस नेता सूर्यकान्त धस्माना का कहना है की हरीश अपने धरने में उन्ही मुद्दों को उठा रहे है जो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने परिवर्तन यात्रा में उठाये है. 

वहीं हरीश रावत के इस धरने को लेकर सरकार में मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि हरीश रावत के पास अब कुछ और काम बचा नहीं है। इसलिए वक्त वक्त पर धरना देते रहते हैं जबकि त्रिवेंद्र सरकार किसानों के हित में बेहतर काम कर रही है।

यह खबर भी पढ़ें-मसूरी में सीजन की तीसरी बर्फबारी तो वहीं तूफान बना आफत

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर नगर पालिका का सिर दर्द बना रोज का जाम

देहरादून/काजल

32121

You may also like