हरिद्वार: बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आमने-सामने किया प्रदर्शन

July 12, 2020 | samvaad365

हरिद्वार: शनिवार को धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। दरअसल, एक कॉलोनी की सड़क को लेकर ये दोनों पार्टियां आपस में ही भिड़ गई। आपको बता दें कि पिछले साल बरसात के समय कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने इस क्षेत्र का निरीक्षण किया था और लोगों को आश्वासन दिलाया था कि जल्द ही इस रोड का निस्तारण किया जायगा , लेकिन 1 वर्ष पूरे होने के बाद भी कोई हल नहीं निकला और लगातार क्षेत्र में कुम्भ के विकास के कार्य चल रहे हैं, जिससे गलियों का बुरा हाल है जिसके कारण जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं वहीं मेयर पति अशोक शर्मा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी कॉलोनी का निरीक्षण किया और लोगों से खास बातचीत भी की। वहीं आशोक शर्मा के पहुंचने की खभर मिलते ही बीजेपी कार्यकर्ता भी धीरे धीरे वहां पहुंचने लगे और देखते ही देखते मामला काफी गंभीर हो गया ,क्योंकि दोनों ही कार्यकर्ता आमने-सामने रोड पर बैठ गए और बीजेपी कांग्रेस वालों पर और कांग्रेस बीजेपी वालों पर लगातार नारेबाजी करते हुए नजर आए। मौके पर मेयर पति अशोक शर्मा ने कहा कि क्षेत्र का बुरा हाल है अब जनता जान गई है कि उसको क्या करना है 20 साल से सत्ता पर काबिज कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने हरिद्वार का सत्यानाश कर के रख दिया है जिसके चलते आज क्षेत्र के निवासियों को पानी बिजली और जलभराव की समस्या से रूबरू होना पड़ रहा है। बीजेपी पार्षद का कहना है कि यह कार्य विकास के लिए किए जा रहे हैं और जब बरसात होती है तो जल भराव तो होता ही है, अभी लम्बी लड़ाई बाकि है क्यूंकि अब देखना  कि जनता का निर्णय क्या होगा क्या विकास के ऊपर जनता वोट करेगी या फिर जो सत्ता में काबिज नेताओ पर भविष्य की डोर थामी जायगी होगा ।

यह खबर भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में बलरामपुर के क्वारैंटाइन सेंटर में युवक ने फांसी लगा ली, दो दिन पहले हुआ था गर्लफ्रैंड से ब्रेकअप

संवाद365/नरेश तोमर

51813

You may also like