हरिद्वार: कंगना के समर्थन में बीजेपी का प्रदर्शन, फूंका शिवसेना का पुतला

September 11, 2020 | samvaad365

हरिद्वार: फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना के बीच जंग तेज होती जा रहा है। मुंबई में कंगना के ऑफिस पर बीएमसी की कार्रवाई के बाद कंगना भी अपने टूटे ऑफिस में पहुंची. वहीं कंगना और शिवसेना की जंग का असर उत्तराखंड में भी दिख रहा है। बीएमसी द्वारा कंगना रनौत का ऑफिस तोड़ने के खिलाफ हरिद्वार के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कनखल चौक बाजार पर महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना का पुतला दहन किया. मंडल अध्यक्ष मयंक गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से कंगना रनौत के खिलाफ कार्रवाई की गई है वो बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए।

महाराष्ट्र में कंगना रनौत के खिलाफ की गई कार्रवाई का असर देशभर में देखने को मिल रहा है, जगह जगह पर कोई कंगना का समर्थन कर रहा है तो कोई महाराष्ट्र सरकार का। लेकिन एक बात तो साफ है सुशांत केस से निकली बात अब कंगना वर्सेस शिवसेना की हो गई और इसके साथ ही इसमें सियासत का तड़का भी लग चुका है।

यह खबर भी पढ़ें-बलिया: नवजात की मौत ने खोली निजी अस्पताल की पोल, भर्ती बच्चे को नहीं देखने आया कोई डॉक्टर

संवाद365/नरेश तोमर 

54173

You may also like