हरिद्वार: स्कूल की फीस को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार पर जमकर बरसे कांग्रेसी कार्यकर्ता

August 31, 2020 | samvaad365

हरिद्वार: सोशल मीडिया पर आजकल एक स्कूल के प्रधानाचार्य के बयान को लेकर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें अभिभावकों और केंद्र सरकार को देख लेने की बात की जा रही है हालाँकि अभिभावकों द्वारा प्रेस कांफ्रेंस द्वारा इसे उजागर कर दिया गया है और  शिक्षा अधिकारी सहित अपनी प्राथमिकता तक दर्ज़ करा चुके है। वहीं इस मुद्दे को गरमाते हुआ देख कांग्रेसियों ने भी इसे आड़े हाथ लिया। आज हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा जोरदार धरना प्रदर्शन किया ,साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ता कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर जमकर बरसे।

कांग्रेस नेता अशोक शर्मा ने कहा कि स्थानीय स्कूल लगातार और छात्रों का शोषण कर रहे हैं और शहरी विकास मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री कुंभकरण की नींद सो रहे हैं, सरकार पर आरोप लगाते हुए नेता ने कहा कि मोटा अनुदान शिक्षण संस्थानों से जिस सरकार ने लिया उसी कारण वे चुप्पी साधे हुए हैं  उन्हीं के इशारे पर स्कूलों के प्रधानाचार्य लगातार छात्रों का शोषण कर रहे हैं और फीस ना भरने के एवज में उसे नाम काटने की धमकी दे रहे हैं हमारा सरकार से यही कहना है कि स्कूलों द्वारा शोषण बन्द होना चाहिए नहीं तो सरकार को आने वाले समय में इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: डीएम ने लिया सकलाना पट्टी के पुजार गांव का जायजा, कहा क्षेत्र में पर्यटन की आपार संभावनाएं

संवाद365/नरेश तोमर 

53735

You may also like