हरिद्वार: बीजेपी विधायक महेश नेगी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

August 31, 2020 | samvaad365

हरिद्वार: आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आवाहन पर राज्य में कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। जिसका जोरदार  प्रदर्शन हरिद्वार में भी देखने को मिला, यहां पर कांग्रेसियों ने द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की कि विधायक की डीएनए जांच होनी चाहिए और ऐसे विधायक को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। आज हम यह मांग करते हैं कि जिस तरह से बीजेपी द्वारा प्रदेश में लगातार माफिया राज गुंडाराज और बलात्कार के मामले बढ़ते जा रहे हैं, इसको कांग्रेस किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं कर सकती।

वहीं विमला पांडे महिला मोर्चा की अध्यक्ष ने कहा कि आज बेटियां सुरक्षित नहीं है बेटियों की रक्षा करने वाले ही बेटियां के भक्षक बन चुके हैं ,केंद्र के मुखिया जहां बेटियों के लिए कन्या सुरक्षा जैसे योजनाएं चलाकर  नारी सम्मान जीतने का काम करते हैं वही ऐसे विधायक बेटियों का दामन मैले करने में लगे हुए हैं ,मैं कहना चाहती हूं ऐसे सरकार के नुमाइंदों को तुरंत खासकर पार्टी से बेदखल कर देना चाहिए और कड़ी से कड़ी सजा देकर एक मिसाल पेश करनी चाहिए । अगर सरकार सजा देने में नाकाम साबित होती है तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी और इसका खामियाजा उन्हें आने वाले चुनाव 2022 में देखने को मिलेगा इस मौके पर कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने भी विधायक के खिलाफ बयानबाज़ी की।

यह खबर भी पढ़ें-बेरीनाग: नहाने गया युवक कालीताल में डूबा, मौत

संवाद365/नरेश तोमर 

53756

You may also like