हरिद्वार: कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने एक दिन के सांकेतिक धरने में लिया भाग

September 8, 2020 | samvaad365

हरिद्वार: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय आज धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे। जहां नगर निगम परिसर में उन्होंने 1 दिन के सांकेतिक धरने में भाग लिया मौके पर हरिद्वार के कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी मौजूद थे किशोर उपाध्याय ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते आज प्रदेश के बुरे हालात हैं लगातार महामारी बढ़ती जा रही है और आम आदमी की कमर और आर्थिक स्थिति टूटती हुई नजर आ रही है।

प्रदेश का मुख्य रोजगार पर्यटन है और फिलहाल पर्यटन के हालात सबको पता है आज प्रदेश का युवा पलायन को मजबूर है लेकिन प्रदेश सरकार ही उत्तराखंड में उत्पन्न होने वाली वन संपदा जड़ी बूटियों का इस्तेमाल कर युवाओं को रोजगार देने के बजाय उनका निराश करने में लगी है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस आर्थिक मंदी में बिजली पानी कि जो बिल है उनको माफ कर दिया जाए और प्रदेश में निशुल्क बिजली पानी दिया जाए, जब हमने सवाल किया की कि जब आप सत्ता में थे तब आपने बिजली पानी फ्री क्यों नहीं दिया इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जो गलती हम से हो गई है उसके लिए हम माफी मांगते हैं और आने वाले सरकार आती है इसके अंदर बिजली पानी निशुल्क होगा हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी मौके पर अन्य कांग्रेसी ने भी अपने विचार रखें।

https://youtu.be/jLZGBhIwKCc

यह खबर भी पढ़ें-थराली: डिजिटल इंडिया तोड़ रहा दम, कई महीनों से नहीं है कनेक्टिविटी

संवाद365/नरेश तोमर 

54024

You may also like