हरिद्वार में पूर्व सीएम हरीश रावत ने झबरेड़ा से हरकी पैड़ी तक निकाली गंगा-गन्ना यात्रा

January 11, 2019 | samvaad365

पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी के  राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत लोकसभा चुनावों के लिए प्रदेश में अपने अंदाज में सक्रिय हो गए हैं। हरिद्वार से लोकसभा सांसद रह चुके हरीश रावत एक बार फिर हरिद्वार की लोकसभा सीट पर अपनी सियासी जमीन तलाश रहे हैं। हरिद्वार लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए हरीश रावत ने हरिद्वार के झबरेड़ा से हरकी पैड़ी तक गंगा – गन्ना यात्रा निकाली। हरीश रावत की गंगा गन्ना यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेसी जुटे।

हालांकि संगठन के लोगों और हरीश रावत के  करीबी रहे पूर्व विधायक अमरीश कुमार और पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल ने हरीश रावत की गंगा गन्ना यात्रा से दूरी बनाई। हर की पैड़ी पर समाप्त हुई गंगा गन्ना यात्रा के माध्यम से हरीश रावत ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं कर रही है वही गंगा की भी अनदेखी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसानों के गन्ने के बकाया का भुगतान जल्दी नहीं करती है वे तो विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा के बाहर एक दिवसीय उपवास पर बैठेंगे।

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार जिलाधिकारी दीपक रावत ने गैस एजेंसी के गोदाम में मारा छापा

यह खबर भी पढ़ें- हरिद्वार में हलवाई समाज की बैठक, रात 12 बजे के बाद नहीं मिलेगा खाना

हरिद्वार/नरेश तोमर

29881

You may also like