कर्णप्रयाग में स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार द्वारा लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दी जानकारियां

January 6, 2019 | samvaad365

शहीद बाबा मोहन सिंह उत्तराखंडी स्मृति बेनिताल विकास समिति द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार का कर्णप्रयाग ब्लाक सभागार में आयोजन किया गया , सेमिनार में पहुचे लोगो ने पहाड़ो में बिगड़ती स्वास्थ्य ब्यवस्थाओ को लेकर चर्चा की ।

सेमिनार में पहुचे लोगो ने कहा कि आज राज्य स्थापना के 18 साल पूरे हो चुके है लेकिन आज भी पहाड़ो की दशा नही सुधर पायी है । जनप्रतिनिधियों की लापरवाही व सरकारों की अनदेखी के चलते पहाड़ो का विकास नही हो पाया है । लोगो का कहना है कि जिस प्रकार से उत्तराखंड राज्य हमे आंदोलन के बाद  मिला उसी तर्ज पर स्वास्थ्य को लेकर बड़ी लड़ाई लड़ने की जरूरत है तभी पहाड़ो की दशा सुधर सकती है । सेमिनार आयोजको का कहना है कि सेमनार में जिले के अधिकारियों व  जनप्रतिनिधियों को भी न्यौता दिया गया था लेकिन कोई नही पहुचा जिससे लोगो मे काफी रोष भी देखा गया।

यह ख़बर भी पढ़े- बर्फ से ढके पहाड़ी इलाके,केदारनाथ में बर्फ से सफेद हुई चोटियां

यह ख़बर भी पढ़े- पांच दिवसीय लेखन और रचनात्मक कौशल कार्यशाला का समापन

चमोली/पुष्कर नेगी

29435

You may also like