पौड़ी में स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने प्रेक्षागृह सभागार में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ द्वारा आयोजित जनपदीय अधिवेशन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरक़त की….इसके बाद उन्होंने जिला मुख्यालय पौड़ी स्थित सभागार में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों और विधायक निधि की समीक्षा की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, पंचायतीराज, सिंचाई, पेयजल निगम, लोक निर्माण और ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को विकास योजनाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
संवाद 365, भगवान सिंह