देहरादून: रायपुर विधानसभा में चला ‘आप’ का ‘आक्सीमित्र’ अभियान

September 10, 2020 | samvaad365

देहरादून: आम आदमी पार्टी द्वारा अपने देशव्यापी ‘ऑक्सीमित्र’ कार्यक्रम के तहत उत्तराखण्ड में भी यह कोरोना जन-जागरण कार्यक्रम 1 सितम्बर से शुरू कर दिया गया है। आम आदमी पार्टी की पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री व रायपुर विधानसभा प्रभारी उमा सिसौदिया ने मीडिया में जानकारी देते हुए बताया कि रायपुर विधानसभा को ‘ऑक्सीमित्र’ कार्यक्रम के लिये चयनित किया गया है। महत्वपूर्ण है कि पूरे उत्तराखण्ड में रायपुर विधानसभा में सबसे पहले आक्सीमित्र कार्यक्रम पायलट प्रोजेक्ट बना है, जिसे दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मॉनिटर कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत बूथ स्तर पर आप कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों का आक्सीजन लेवल चैक कर रहे हैं और लोगों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के बारे में जागरूक कर रहे हैं। ऑक्सीमित्र कार्यक्रम के तहत रायपुर विधानसभा के धोबी घाट, ऋषिनगर, नेहरू ग्राम, डोभाल चौक, शीतल विहार, नेहरू कॉलोनी, अजबपुरखुर्द, सपेरा बस्ती, तपोवन रोड, चूना भट्टा, एमडीडीए काॅलोनी, भगत सिंह काॅलोनी क्षेत्र में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों के आक्सीजन स्तर की जांच का काम किया गया। आम आम आदमी पार्टी जनता की स्वास्थ्य की रक्षा के लिये प्रतिबद्ध है।

उमा सिसोदिया ने कहा कि कोरोना महामारी से दिल्ली सरकार मजबूती से लड़ रही हैं, जिसके कारण दिल्ली में हालात लगातार बेहतर हुए हैं। दिल्ली में रिकवरी रेट सबसे ज्यादा हैं और डेथ रेट लगातार कम हो रही हैं। दिल्ली सरकार की कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में होम आइसोलेशन और ऑक्सीमित्र कार्यक्रम का अहम योगदान रहा हैं। एक और दिल्ली में हालात लगातार सुधर रहे हैं और देश में स्थिति बिगड़ रही हैं, ऐसे में आम आदमी पार्टी ने जनता को जागरूक करने और दिल्ली मॉडल को उत्तराखण्ड की जनता तक पहुँचाने का बीड़ा उठाया हैं। ऑक्सीमित्र कार्यक्रम के अंतर्गत देशभर में आप कार्यकर्त्ता ऑक्सीजन जांच केंद्र खोल रहे हैं। ऑक्सीमीटर लेकर आप कार्यकर्त्ता घर-घर जा रहे हैं और ऑक्सीजन लेवल कम होने पर लोगों को अस्पताल भी पहुंचा रहे हैं। इस कार्यक्रम में जीतेन्द्र पंत, धर्मेन्द्र ठाकुर, अंकित यादव, प्रीति यादव, रघुवीर सिंह, श्रीदत्त आर्य, सलमान खान व सोनू राठी का विषेश योगदान रहा।

यह खबर भी पढ़ें-वायुसेना में शामिल हुए पांच राफेल लड़ाकू विमान

संवाद365

54105

You may also like