पहाड़ में आंधी तूफान का कहर, मुश्किल से बची दो बच्चों की जान…

May 22, 2019 | samvaad365

उत्तरकाशी: चिन्यालीसौड़ ब्लॉक में सोमवार की शाम को बारिश और आंधी ने खूब कहर बरसाया। जिससे आम लोगों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा। इस आंधी और तूफान के कहर से गांव में बने लकड़ी और मिट्टी से बने मकानों की छत क्षतिग्रस्त हो गई।

जिसके चलते एक परिवार बेघर हो गया है। जिला आपदा प्रबंधन ने इस मामले में राजस्व उप निरीक्षक से रिपोर्ट मांगी है। सोमवार की सांय को अनोल गांव में तूफान चलने से अनीता देवी पत्नी स्व. राजेंद्र सिंह चौहान के पैतृक घर की छत टूटी गई। जिसके बाद अनीता देवी ने अपने दोनों बच्चों की  किसी तरह घर  से बाहर निकालकर जान बचाई। ग्रामीणों ने भवन टूटने की सूचना तहसील प्रशासन व जिला आपदा प्रबंधन को दी। इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि अनोल गांव से एक भवन की छत टूटने की सूचना मिली है। इस मामले की राजस्व से रिपोर्ट ली जा रही है। घटना स्थल पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई  की जाएगी, साथ ही जितना हो सकेगा पीड़ित परिवार को सहायता प्रदान की जाएगी और मदद करवाई जाएगी।

मकान के क्षतिग्रस्त होने के बाद अनीता देवी ने अपने दोनों बच्चो ने के साथ गांवों के अन्य ग्रामीणों के यहां शरण ली। बता दें कि अनीता देवी का  यह पुश्तैनी मकान थी, जिसके क्षतिग्रस्त होने के बाद अब उनके पास रहने के लिए कोई ठिकाना नहीं हैं। बहरहाल अब देखना यह होगा कि सरकार कब तक अनीता देवी की सुध  ले पती  है और मदद मुहैया करवा पाती है।

यह खबर भी पढ़ें-गंगा को स्वच्छ रखने की विदेशी अपील, तैरकर पूरा किया 108 किलोमीटर का सफर…

यह खबर भी पढ़ें-अभी और झेलनी पड़ेगी ‘मौसम की मार’, चढ़ेगा पारा.. 

संवाद365/कुलदीप 

37751

You may also like