बेंगलुरु में किसान नेता राकेश टिकैत पर फेंकी स्याही, सिरसा में किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन

May 31, 2022 | samvaad365

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बेंगलुरु में उन पर स्याही फेंके जाने के बाद देश के किसानों में काफी रोष देखने को मिला रहा है नाराज किसानों में देश के अलग-अलग क्षेत्रों में किसानों ने प्रदर्शन किया इसी क्रम में उधमसिंह नगर में भी किसानों में काफी आक्रोश देखने को मिला जहां किसानों ने उधम सिंह नगर में जगा जवाब ज्ञापन दिया और ऊंची स्तरीय जांच की मांग की साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पुलिसकर्मियों पर सत्य कार्रवाई की मांग की .. किसान नेताओं का कहना है कि राकेश टिकैत की बढ़ती लोकप्रियता को देख कर भारतीय जनता पार्टी बौखला रही है। यही कारण है कि राकेश टिकैत को भारतीय किसान यूनियन से बाहर होने का झूठ फैलाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि भाजपा के इशारे पर ही राकेश शिकायत पर हमला हुआ है इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से राकेश टिकैत पर हुए हमले के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।

संवाद 365, अज़हर मलिक

यह भी पढ़ें-चार धाम यात्राः देवदूत बनी उत्तराखंड पुलिस, बिछड़े बुजुर्ग दंपत्ति को मिलाया

76623

You may also like