राष्ट्रपति भवन पर जलसा, नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ

May 30, 2019 | samvaad365

दिल्ली: राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण की। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम नरेंद्र मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। साथ ही राजनाथ सिंह और अमित शाह ने भी मंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण की। लोकसभा चुनावों में मिली विराट जीत के बाद पीएम मोदी एक बार फिर पीएम पद के लिए शपथ ग्रहण कर चुके हैं। आपको बता दें कि पीएम मोदी के इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए 8000 मेहमानों को न्योता दिया गया था। पीएम शपथ ग्रहण समारोह में सभी कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे।

इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सीजेआई रंजन गोगोई, उद्योगपित गौतम अडानी, मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लाल कृष्ण आडवाणी, सुपरस्टार रजनीकांत, कैलाश सत्यार्थी, करण जौहर, बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी नेता उमा भारती सहित कई दिग्गज शामिल हुए।

यह खबर भी पढ़ें-बड़ी खबरः केंद्रीय मंत्रिमंडल में डॉ निशंक की जगह लगभग पक्की..!

संवाद365/काजल

37972

You may also like