झारखंड नतीजेः सिंगल लार्जेस्ट पार्टी बनी JMM… हेमंत सोरेने का सीएम बनना तय

December 23, 2019 | samvaad365

झारखंड चुनाव के परिणाम लगभग सामने आ चुके हैं. जेएमएम गठबंधन झारखंड में सरकार बनाने जा रहा है फिलहाल अभी तक के रूझान तो यही बता रहे हैं. जेएमएम गठबंधन 45 सीटों पर आगे चल रहा है. अगर जेएमएम की सरकार बनती है तो हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री होंगे यह बात भी अब लगभग तय होती जा रही है सत्ताधारी बीजेपी को झारखंड में बड़ा झटका लगा है. हेमंत सोरेन दूसरी बार सीएम बनेंगे.

कौन हैं हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेने का जन्म 10 अगस्त 1975 को बिहार के रामगढ जिले में हुआ था. वो इससे पहले साल 2009 में राज्यसभा के सदस्य भी रहे थे. साथ ही हेमंत सोरेन 15 जुलाई 2013 को पहली बार झारखंड के मुख्यमंत्री भी बने थे. उन्होने 2014 तक सरकार चलाई. हेमंत पूर्व सीएम शिबू सोरेन के बेटे हैं यानी कि सियासत उन्हें विरासत में मिली. पटना से 12वीं की पढ़ाई करने के बाद बीआईटी मेसरा में उन्होंने इंजीनियरिंग में दाखिला लिया था लेकिन उन्हें पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पडी थी. कल्पना सोरेन उनकी पत्नी हैं एवं उन्हें दो बेटे भी हैं.

(संवाद 365/डेस्क)

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर: दिव्यांग खिलाड़ी ने पेश की मिसाल… सिटिंग वॉलीबाॅल प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन

44762

You may also like