मसूरी पहुंचे जोत सिंह बिष्ट, सरकार पर साधा निशाना

September 15, 2020 | samvaad365

मसूरी: कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट मसूरी पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश सरकार एक कुचक्र चलाकर राज्य में पंचायत राज व्यवस्था को पूरी तरह से बर्बाद करने पर तुली है। उन्होंने कहा कि जिला योजना के बजट में 50 प्रतिशत से अधिक की कटौती की गई है। भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की आड़ में त्रिवेन्द्र सरकार जहां राज्य की पंचायतों को मिलने वाली धनराशि में बड़ा गोलमाल कर रही है वहीं स्थानीय पंचायतों से कार्य कराने के बजाय भाजपा नेताओं को ठेके दिये जा रहे हैं।

प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने  पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मनरेगा योजना के लिए सामग्री की आपूर्ति के लिये सरकार ने हर जिले में अपने चहेते लोगों को ठेकेदार नियुक्त कर के प्रधानों को इन ठेकेदारों से मनमाने दामों पर समान खरीदने के लिए बाध्य किया जा रहा है। गांवों में पेयजल योजनाओ के जल वितरण प्रणाली के काम व स्टैंड पोस्ट बनाने के काम पंचायतों के माध्यम से कराने के बजाय भाजपा के नेताओं को ठेके दिए जा रहे है। राज्य के पंचायत राज मन्त्री के आदेश पर जिसमे सूबे के मुखिया की भी सहमति है तीनों स्तर की पंचायतो के बैंक खाते इन्डुसुड्ड बैंक में जबरदस्ती खुलवाये जा रहे है । यह प्राइवेट बैंक प्रत्येक जिले के जिला मुख्यालय में बमुश्किल से एक ही ब्रांच है इस बैंक की अभी तक जिलों मे ब्लाक मुख्यालयए तहसील मुख्यालयों मे कोई भी बैंक शाखा नही है। ऐसे मे राज्य के 13 जिलों की 7794  ग्रामपंचायतों 95 क्षेत्र पंचायतों एवं 13 जिला पंचायतों के खाते इस प्राइवेट बैंक मे खुलवाकर ग्राम प्रधानों व अन्य पंचायतो को परेशान करके किसको लाभ पहुँचाया  जा रहा है।

https://youtu.be/g6O5NWE5x_A

यह खबर भी पढ़ें-कुम्भ मेले के कार्यों को समयबद्धता से किया जाए पूरा – मुख्य सचिव

संवाद365/राजवीर रौंछेला

54336

You may also like