भाजपा के हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया… कही ये बड़ी बातें…

March 11, 2020 | samvaad365

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की राजनीति के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया है। पार्टी मुख्यालय में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सदस्यता ग्रहण की। दरअसल, पूर्व कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने होली के दिन कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस के 22 विधायकों ने भी पार्टी छोड़ दी थी। भारतीय जनता पार्टी ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेज सकती है।

बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह जी का शुक्रिया कि उन्होंने अपने परिवार में स्थान दिया। सिंधिया बोले कि मेरे जीवन में दो तारीख काफी अहम रही हैं, इनमें पहला 30 सितंबर 2001 जिस दिन मैंने अपने पिता को खोया, वो जिंदगी बदलने वाला दिन है। और दूसरी तारीख 10 मार्च 2020 को जहां जीवन में एक बड़ा निर्णय मैंने लिया है। सिंधिया ने आगे कहा कि आज मन व्यथित है और दुखी भी है। जो कांग्रेस पार्टी पहले थी वो आज नहीं रही, उसके तीन मुख्य बिंदु हैं। पहला कि वास्तविकता से इनकार करना, नई विचारधारा और नेतृत्व को मान्यता नहीं मिलना। 2018 में जब MP में सरकार बनी तो एक सपना था, लेकिन वो बिखर चुका है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने वादे पूरे नहीं किए हैं। कांग्रेस में रहकर जनसेवा नहीं की जा सकती।

यह खबर भी पढ़ें-जालौन: बी एल बजाज स्कूल में नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन

यह खबर भी पढ़ें-CORONAVIRUS: भारत में कोरोना के 59 मामले दर्ज

संवाद365/काजल

47638

You may also like