खटीमा: कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर लगाया आरोप

April 13, 2019 | samvaad365

नैनीताल लोकसभा में 11 अप्रैल को भले ही मतदान के साथ प्रथम चरण का चुनाव सम्पन्न हो गया हो। लेकिन नैनीताल लोकसभा की खटीमा विधानसभा में कांग्रेसी नेताओं ने चुनाव आयोग को प्रशासन की मिली भगत से मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रो में वोट काटने का आरोप लगाया है।

जिसके लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व नैनीताल लोकसभा प्रत्याशी हरीश रावत के करीबी प्रकाश तिवारी ने चुनाव आयोग को शिकायती पत्र भेजा है। जिसमें कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने हेतु खटीमा विधानसभा के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में सैंकड़ों मतदाता के वोट काटने का शासन  प्रशासन पर आरोप लगाया गया है। साथ ही इस शिकायत पर आयोग से जांच कर कार्यवाही की बात कही गई है।

वहीं शिकायत कर्ता कांग्रेसी नेता प्रकाश तिवारी के अनुसार उन्होंने जब चुनाव के दौरान अनेको वार्डो का भ्रमण किया तो कई मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में मतदाताओं के वोट गायब मिले। जिस पर उनके द्वारा चुनाव आयोग को शिकायती पत्र भेजा गया है। जिसमें स्थानीय शासन प्रशासन की मिली भगत से मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से साजिशन काटे जाने की शिकायत की गई है। उनके अनुसार पूरी विधानसभा में लगभग पांच से 6 हजार मुस्लिम मतदाताओं के नाम कटे होने की बात उन्होंने कही है। साथ ही चुनाव आयोग को शिकायत के बाद अब इस मामले में आयोग द्वारा जांच का इंतजार किया जा रहा है।

यह खबर भी पढ़ें-मसूरी: अवैध अतिक्रमण के चलते कबाड़ी बाजार बना मसूरी

यह खबर भी पढ़ें-नाबालिग चला रहा था बाइक, फिर हुआ दर्दनाक हादसा, मौत

खटीमा-उधम सिंह नगर/दीपक चंद्रा

36750

You may also like