LIVE: झारखंड चुनाव के नतीजे रूझानों में JMM गठबंधन की सरकार BJP को झटका

December 23, 2019 | samvaad365
झारखंड चुनाव के ताजा परिणाम कुल ( सीट 81)

जेएमएम- 43  बीजेपी -27   आजसू- 4    जेवीएम-3  अन्य-4

झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. रूझानों में अभी तक जेएमएम कांग्रेस आरजेडी गठबंधन की सरकार बनती हुई नजर आ रही है. तो वहीं सत्ताधारी बीजेपी को झारखंड में तगड़ा झटका लगता नजर आ रहा है. झारखंड में मतगणना जारी है लेकिन शुरूआत से ही कांटे का मुकाबला नजर आ रहा था. हालांकि अभी कि रूझान के मुताबिक जेएमएम गठबंधन की सरकार बनती हुई नजर आ रही है.

कितनी सीटें चाहिए

81 सदस्यों वाली झारखंड विधानसभा में बहुमत के लिए 41 सीटों का आंकड़ा चाहिए. जेएमएम गठबंधन रूझानों में अभी तक 41 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि बीजेपी 28 सीटों पर आगे है बीजेपी को यहां पर पिछली बार के मुताबिक 9 सीटों का नुकसान हो रहा है. जबकि आजसू और जेवीएम भी किंगमेकर की भूमिका निभा सकते हैं आजसू 5 सीटों पर आगे है तो वहीं जेवीएम 3 जबकि अन्य 4 सीटों पर.

(संवाद 365/डेस्क)

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग: प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रदर्शन… पुरानी पेंशन बहाली की मांग

44723

You may also like