खुल गए बाबा केदार के कपाट, बम बम भोले के नारों से गूंजी केदारघाटी

May 9, 2019 | samvaad365

रुद्रप्रयागः देवभूमि उत्तराखंड में गंगोत्री धाम के कपाट खुलते ही चारधाम यात्रा शुरू हो गई थी। गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के बाद आज बाबा केदार के कपाट भी खुल गए है, जिसके बाद केदारनाथ धाम में हजारों की संख्या में भक्तों का जमावड़ा लग गया। भव्य पूजा-अर्चना के साथ बाबा केदार के कपाट खोले गए, जिसके बाद केदार घाटी बम-बम भोले के नारों से गूँज उठा।

बात दें कि केदारनाथ धाम के कपाट बृहस्पतिवार सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं। कपाट खुलने से पहले गर्भ गृह की सफाई की गई। उसके बाद भगवान शिव का जलाभिषेक भी किया गया। रावल भीमा शंकर लिंग और मंदिर समिति सीओ बीडी सिंह ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद धाम के कपाट खोले गए। करीब 5 से 6 हजार श्रद्धालु इस पावन पल के साक्षी बने।

बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की एक से डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई है।  वहीं, अधिकारियों ने भी यात्रा को विधिवत शुरू कराने के लिए केदारनाथ धाम में डेरा डाल लिया है।  बृहस्पतिवार सुबह बाबा केदार के कपाट 5 बजकर 35 मिनट पर 6 माह के लिए खोल दिए गए है।

अब आने वाले छह महीनों तक बाबा केदारनाथ की पूजा केदारपुरी में होगी। इस बार केदार घाटी वास्तव में अलौकिक लग रही है। हर साल 6 महीने के लिए बाबा केदार के दर्शनों के लिए देश विदेश से श्रद्धालु आते हैं। इस बार भी कपाट खुलने के मौके पर 5 हजार से अधिक श्रद्धालु शुभ अवसर के साक्षी बने। सुबह चार बजे से ही केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तैयारियां मंदिर समिति द्वारा शुरू कर दी गई थी। इसके बाद इस डोली को सजाया गया। रावल भीमाशंकर लिंग, वेदपाठियों, पुजारियों, हक हकूकधारियों की मौजूदगी में वैदिक मन्त्रोचार के बीच कपाट खोले गए। इसके बाद डोली को अंदर मंदिर में प्रवेश करवाया गया। पहले पुजारियों और वेदपाठियों ने गर्भगृह में साफ सफाई की और फिर भोग लगाया गया।

यह खबर भी पढ़ें-हाईकोर्ट ने दिए एनआईटी को सुमाड़ी के अस्थायी परिसर में चलाने के निर्देश, जानिए क्या है पूरा मामला…

यह खबर भी पढ़ें-चारधाम यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब 10 मई से शुरू होगी दिल्ली और देहरादून के बीच नई फ्लाइट…

संवाद365/कुलदीप 

 

37456

You may also like