अवैध अतिक्रमण को लेकर एमडीडीए हुआ सख्त, नक्शा नियमावली में किया संशोधन…

May 2, 2019 | samvaad365

मसूरी:राजधानी से जुड़े सभी इलाकों में अतिक्रमण और अवैध निर्माण की खबरें आती रहती है। वहीं, पहाड़ों की रानी मसूरी में अवैध निर्माण  कार्यों को देख कर प्रशासन अब सख्त हो गया है। अतिक्रमण को देखते हुए मसूरी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सभी अधिकारीयों के साथ मसूरी एसडीएम कार्यालय में अवैध निर्माण को लेकर बैठक की। साथ ही इस बैठक में नगर में होने वाले निर्माण के लिए प्राधिकरण ने अपनी नियमावली में कुछ बदलाव भी किये है। जिससे मसूरी का विकास हो सकें।

इस बैठक में आशीष श्रीवास्तव द्वारा सभी अधिकारियों को 15 दिन के अंदर मसूरी में चल रहे अवैध निर्माणों की सूचि तैयार कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को नियमों के उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के साथ ही सील और ध्वस्त करने की कार्रवाई करने की बात कही। इस बैठक में उन्होंने अवैध निर्माण को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई। वहीं, मामले पर आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा माल रोड पर लगाए गए एंटीक रैलिंग और पोल के साथ हवा घरों को कुछ लोगों द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने नगर पालिका अधिशासी अभियंता को मसूरी कोतवाली में नुकसान पहुंचने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ कैश दर्ज करने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही एमडीडीए ने अपने बायलॉज में कई संशोधन भी किये है। जिसके मुताबिक कोई भी निर्माण कार्य करने से पूर्व नक्शे को प्राधिकरण से पास करवाना होगा व नक्शे को 15 दिनों के अंदर निस्तारित कराना होगा, अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो, उसको डीम्ड अप्रूवल नहीं माना जाएगा साथ ही मसूरी में नोटिफाइड और डिनोटीफाइड क्षेत्रों का सर्वे करने के लिए प्राधिकरण द्वारा सर्वे आफ इंडिया को काम दिया गया था, जिसको जून के अंत तक पूरा करने का आग्रह किया गया है।

एमडीडीए द्वारा मसूरी का डिजिटल मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। जिसमें मसूरी और देहरादून का इंटीग्रेटेड मास्टर प्लान भी शामिल है।  जो सैटेलाइट इमेज पर आधारित होगा। इतना ही नहीं आगामी जून माह में एनआरसी हैदराबाद द्वारा  एमडीडीए   को सैटेलाइट इमेज सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर आने वाले 6 से 7 महीने में प्राधिकरण अपना मास्टर प्लान तैयार कर लेगा।

यह खबर भी पढ़ें-‘चेतन’ की चेतना ने दिलाई सफलता, आईआईटी परीक्षा की पास…

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग: 9 मई से शुरू होगी केदारनाथ यात्रा, घोड़े-खच्चरों की होगी अहम भूमिका

संवाद365/ कुलदीप 

 

37320

You may also like