चमोली में उड़ रही है खनन माफिया नियमों की धज्जिया, अलकनंदा नदी पर खुलेआम हो रहा है खनन

January 14, 2019 | samvaad365

चमोली जनपद में खनन माफिया नियम कायदों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं लेकिन यहाँ बैठे जिम्मेदार अधिकारी सबकुछ जानते हुए भी आँख मूँदे बैठें हैं। अलकनंदा, नंदाकिनी और पिंडर नदियों में खुलेआम खनन का खेल खेला जा रहा हैं और एनजीटी के नियमों को ताक पर रख कर नदियों की धाराओं को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है।  लेकिन इस स्थिति पर अंकुश लगाने में प्रशासन पूरी तरह विफल नजर आ रहा है।

चमोली मुख्यालय से करीब 12 किमी की दूरी पर बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्षेत्रपाल के पास रातभर खनन माफिया अलकनंदा नदी में भारी-भरकम पौंकलैंड और जेसीबी मशीनों से अलकनंदा नदी का सीना चीर रहे हैं। बड़ी बात तो ये कि यहां से चंद मील की दूरी पर उपजिलाधिकारी का कार्यालय मौजूद है, जबकि इसी के पास पुलिस थाना भी है इसके साथ ही यात्रा मार्ग होने के कारण जिले के विभिन्न आलाधिकारी भी यहां से अक्सर गुजरते रहते हैं बावजूद अवैध खन्नन पर रोक नहीं लग पा रही है। ऐसे में साफ जाहिर हो रहा है कि खन्नन माफियाओं के साथ प्रशासन की भी मिलीभगत है जिससे माफियाओं के हौसलें बुलंद हैं और प्रशासन इनके आगे नतमस्तक नजर आ रहा है।

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि चमोली जनपद में पिछले दो सालों से खन्नन के पट्टों को अनुमति ही नहीं दी गई है। यानी कि पूरे जिले में सरकारी तौर पर खनन पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। लेकिन यहां गौर करने वाली बात तो ये हैं कि पूरे जिले में 6 क्रेशर संचालित हो रहे हैं जो वर्ष भर धड़ल्ले से कार्य कर रहे हैं। अब सवाल यह उठता कि जब खनन पर रोक है तो क्रेशर कैसे संचालित हो रहे? जाहिर है कि चमोली जनपद में अलकनंदा के साथ ही नंदाकिनी और पिंडर नदी में भी खुल्लेआम खन्नन माफिया नियम कायदों की अवहेलना कर रहे हैं। जबकि कहीं नदियों पर माफियों द्वारा नदियों को तोड़-मरोड़ कर इनकी धाराओं को अवरूद्ध किया गया है। इस बारे में जब उपजिलाधिकारी को पूछा गया तो उन्होंने संज्ञान में न होना बताकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर दी।

आपदाओं की दृष्टि से अंतिसंवेदनशी और जोन-’5 में चिन्हित जनपद चमोली में खनन माफियाओं की द्वारा खुले आम प्रकृति के साथ इस प्रकार अनैतिक छेड़छाड़ करना बड़ी आपदाओं को न्यौता दे रहा है। लेकिन खनन माफियाओं की इस मनमानी पर प्रशासन की बेरूखी समझ से परे है। अब देखना होगा की इस खबर का संज्ञान जिम्मेदार अधिकारी लेते हैं कि नहीं।

यह खबर भी पढ़ें-मसूरी विधायक गणेश जोशी ने जरूरतमंद लोगों को बांटे कंबल

यह खबर भी पढ़ें-दिल्ली में उत्तरैणी मकरैणी पर्व की धूम, हजारों की संख्या में पहुंचे लोग

चमोली/पुष्कर नेगी

30085

You may also like