मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की लापरवाही, पर्यटन व्यवसायी से जुङे लोगों को उठाना पङ रहा है खामियाजा

January 16, 2019 | samvaad365

मसूरी –देहरादून विकास प्राधिकरण की बङी लापरवाही का खामियाजा शहर के कई पर्यटन व्यवसायी से जुङे लोगों को उठाना पङ रहा है …शहर के झुलाघर के विस्तारीकरण के नाम पर कई दुकानदारों की दुकाने तोङी गई थी ..और छह माह में दुकान बनाकर देने का आश्वासन दिया गया था ..लेकिन तीन साल बाद भी दुकाने नही बन पाई है।

2016 में एमडीडीए ने 1 करोङ चालीस लाख की लागत से झुलाघर के विस्तारीकरण कार्य शुरु किया था ..विस्तारीकरण के नाम पर कई दुकाने तोङी गई थी..दुकानदारो को छह माह में दुकाने बनाकर देने का भरोसा दिया गया था….लेकिन प्राधिकरण की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते दो साल से विस्तारीकरण कार्य आज तक पूरा नही हो पाया ..और ना ही दुकाने बन पाई है ..जिससे दो दर्जन से अधिक दुकानदार मालरोङ मे कड़ाके की ठंड में भी फुटपाथ पर बैठने को मजबूर है ….वही एमडीडीए के अधिकारी मसूरी में आने को तैयार नही है।

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग में जनता की समस्याओं के लिए किया गया सोशल मीडिया सेल का गठन

यह खबर भी पढ़ें-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में सेफ हास्पीटल इन्वायरमेंट व महिला सशक्तीकरण विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन

मसूरी/राजवीर रौंछेला

30173

You may also like