आदर्श आचार संहिता बनी दून वासियों के लिए रोड़ा, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का काम थमा…

May 3, 2019 | samvaad365

देहरादून: देशभर में लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगी हुई है। वहीं, उत्तराखंड में दो महीनों से सभी विकास कार्य ठप हो गए। राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर जो काम किया जाना था, उसमें भी अभी ब्रेक लगा हुआ है। देहरादून में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम, स्मार्ट टॉयलेट, 24 स्मार्ट वाटर एटीएम और 3 स्मार्ट स्कूल बनाये जाने था, लेकिन टेंडर जारी होने के बावजूद भी आचार संहिता ने विकास कार्यों को रोका हुआ है।

केंद्र सरकार द्वारा जून 2017 में देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए राजधानी का  चयन किया गया था, जिससे यहां विकास कार्यों को लेकर कार्य किया जाना था। इस स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का कार्य साल  2022 तक पूरा किया जाना है, लेकिन आचार संहिता के चलते अभी रूकावट बनी हुई है।

इस मामले पर देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यकारी अधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आचार संहिता के कारण राजधानी में स्मार्ट सिटी के सभी कार्यों को रोका गया है, जून माह के पहले सप्ताह से ही प्रोजेक्ट के सभी कार्यों का शुभारम्भ किया जाएगा। जिसमें स्मार्ट टॉयलेट और स्मार्ट स्कूल जैसे कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।

साथ ही उन्होंने बताया कि इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम प्रोजेक्ट पर अभी विचार किया जा रहा है, इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगभग 234 करोड़ रुपए की लागत लगने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीनों में उम्मीद है कि ये प्रोजेक्ट सहस्त्रधारा, आईटी पार्क में स्थापित किया जाएगा, जिसे शहर के सभी सीसीटीवी कैमरों से जोड़ा जाएगा और पूरे शहर की निगरानी की जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें-मसूरी: भारतीय खाद्य सुरक्षा द्वारा रेस्टोरेंट और व्यापारियों को दिया गया फूड सेफ्टी प्रशिक्षण

यह खबर भी पढ़ें-ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में कैंसर करंटट्रेंस इन डाइग्नोसिस एंड मैनेजमेंट विषय पर कार्यशाला का आयोजन

संवाद365/कुलदीप 

37344

You may also like